top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन शहर में लगे अवैध होर्डिंग को लेकर महापौर मुकेश टटवाल की पीड़ा सामने आई है

उज्जैन शहर में लगे अवैध होर्डिंग को लेकर महापौर मुकेश टटवाल की पीड़ा सामने आई है


उज्जैन शहर में लगे अवैध होर्डिंग को लेकर महापौर मुकेश टटवाल की पीड़ा सामने आई है। ख़ास बात ये कि टटवाल ने माना निगमकर्मियों द्वारा कार्यवाही प्रभावी रूप से नहीं हो पाती है टीम जब होर्डिंग या अतिक्रमण हटाने जाती है तब लोग उन्हें चलता कर देता है। ऐसे में महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शहर में बेतरतीब होर्डिंग, शहर सौन्दर्यकरण एवं नालों पर अवैध अतिकमण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भारतीय जनता पार्टी उज्जैन नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया को संबोंधित करते हुए एक पत्र लिखा है।

पत्र में शहर में अवैध होर्डिंग का जिक्र है। महापौर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि माननीय श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी, प्रधानमंत्री भारत सरकार के कर कमलों से श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के उपरांत श्री महाकालेश्वर भगवान की नगरी उज्जैन की ख्याति धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में सम्पूर्ण विश्व में हो गई है। आगंतुक भक्तों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने में नगर निगम कोई कसर बाकी नहीं रखे हुए है।

मैं आपका ध्यान शहर की सुंदरता एवं यातायात व्यवस्था के प्रबंधन में आ रही कुछ व्यवहारिक कठिनाईयों की ओर आकर्षित करने का इच्छुक हूँ। उज्जैन की मुख्य पहचानों में से एक फ्रीगंज स्थित घंटाघर है जिसे टावर चौक के नाम से भी जाना जाता है, इसके अतिरिक्त गोपाल मंदिर, छत्री चौक, शहीद पार्क आदि शहर के प्रमुख स्थल हैं। शहर की शान इन स्थलों पर एवं प्रमुख मार्गों पर बिजली के खम्बों आदि पर बेतरतीब रूप से होर्डिंग फ्लैक्स आदि लगा दिये जाते है जिससे इन स्थानों की सुन्दरता ढक जाती है साथ ही यातायात प्रबंधन पर भी बुरा असर पड़ता है।

इसके अतिरिक्त प्रमुख बाजार क्षेत्रों में अक्सर व्यवसाईयों द्वारा अपनी दुकानों का सामान दुकान के बाहर सड़कों तक रख दिया जाता है जिससे न केवल शहर सौन्दर्यकरण पर असर पड़ता है बल्कि इससे आवागमन भी अवरूद्ध होता है। धार्मिक स्थलों के साथ-साथ प्रमुख व्यवसायी क्षेत्रों में वाहन पार्किंग भी एक बड़ी चुनौती है। नगर निगम द्वारा इन चुनौतियों का कुशलता पूर्वक सामाना करने हेतु आपके मार्गदर्शन एवं सहयोग की निरंतर आवश्यकता है।

Leave a reply