प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में शनिवार को एक दानदाता ने मंदिर के विकास कार्य के लिए एक लाख रूपए नगद दान किए
उज्जैन शहर के प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में शनिवार को एक दानदाता ने मंदिर के विकास कार्य के लिए एक लाख रूपए नगद दान किए है। मंदिर समिति की ओर से दानदाता को दुपट्टा और भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।
प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में देशभर से भक्त भात पूजन, मंगल दोष निवारण के साथ ही विभिन्न पूजन के लिए मंदिर पहुंचते है। खासकर मंगलवार को अधिक संख्या में पूजन कार्य होता है। शनिवार को भगवान मंगलनाथ के भक्त इंदिरा नगर उज्जैन निवासी प्रो.अमर सिंह बैस ने मंदिर में एक लाख रूपए नगद राशि का दान मंदिर प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक की प्रेरणा से किया है। मंदिर समिति द्वारा दानदाता प्रो.बैस का मंदिर के पंडित व कर्मचारियों की उपस्थिति में शासकीय रसीद प्रदान कर दुपट्टा और भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर प्रशासक पाठक ने सम्मान किया। पाठक ने बताया कि मंगलनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग नेतृत्व में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विकास कार्य तेजी से चल रहे है। महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ महामंगल के दर्शन के लिए बनी रहती है।