top header advertisement
Home - उज्जैन << मंगलनाथ मन्दिर में दानदाता द्वारा एक लाख रु. की राशि भेंट

मंगलनाथ मन्दिर में दानदाता द्वारा एक लाख रु. की राशि भेंट


उज्जैन 27 जनवरी। श्री मंगलनाथ मन्दिर में 27 जनवरी को उज्जैन निवासी प्रो.अमर सिंह बैस,
द्वारा एक लाख रुपये की राशि मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन को भेंट की गई। दानदाता को उसी
समय मन्दिर समिति द्वारा शासकीय रसीद दी गई। दानदाता का प्रशासक द्वारा शासकीय पंडितों तथा
समिति कमचारियों की उपस्थिति में श्री बैस का मोती की माला, दुपट्टा एवं राजाधिराज का प्रसाद भेंटकर
सम्मानित किया गया। इस आशय की जानकारी श्री मंगलनाथ मन्दिर प्रशासक श्री केके पाठक द्वारा दी
गई।

Leave a reply