महापौर ने नगर निगम मुख्यालय में किया ध्वजारोहण
उज्जैन : नगर पालिक निगम मुख्यालय में 26 जनवरी 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
नगर निगम ध्वजारोहण समारोह में पहली बार विधायक श्री अनिल जैन कलुहेड़ा सम्मिलित हुए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। समारोह को विधायक श्री अनिल जैन कलुहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नेताप्रतिपक्ष श्री रवि राय, निगमायुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा संबोधित करते हुए 75 वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य, झोन अध्यक्ष, पार्षदगण सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।