शहर के उद्यानों का हो उचित रख रखाव: श्री तिवारी
शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में उद्यान बहुत सहायक होते है यही नही स्वस्थ मनोरंजन एवं स्वास्थ्य के लिए भी इनका उपयोग किया जाता है शहर में ऐसे भी उद्यान है जिनका ज्योतिष व कालगणना एवं विज्ञान से महत्व है इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने शहर के उद्यानो का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री तिवारी ने कहा कि मोहन नगर चौराहा स्थित रोटरी जहॉ फव्वारे, लाईट बंद है एवं कई जगह से क्षतिग्रस्त है को अविलम्ब दुरूस्त कराएं। इसी प्रकार तरणताल स्थित रविन्द्रनाथ टैगोर उद्यान के फव्वारे चालू करने एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के प्रबंध करने हेतु आपने कहा, समीप ही मुख्यमंत्री निवास है इसलिए इस उद्यान को प्राथमिकता पर लेकर सभी आवश्यक संधारण कार्य शीघ्र किया जाये।
इसी प्रकार इस्कान मंदिर के पीछे स्थित स्व. श्री राजीव गांधी उपवन का निरीक्षण भी किया तथा यहॉ साईंस सिटी से सम्बंधित योजना बनाकर आवश्यक संधारण कार्य करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, प्रभारी सहायक यंत्री श्री आदित्य शर्मा, उपयंत्री श्वेता सोनी, नीशा वर्मा एवं उद्यान विभाग के विवेक मन्डेरिया उपस्थित थे।