विभिन्न विभागों ने आकर्षक झांकियां निकाली
उज्जैन- सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली गई। जेल विभाग ने खुली जेल का प्रदर्शन करते हुए झांकी निकाली। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने अपने नवनिर्मित नवीन कॉलोनी एवं आत्म निर्भर योजना के तहत युनिटी माल एवं अन्य निर्माण कार्यों के मॉडल को झांकी के द्वारा प्रस्तुत किया। नगर निगम ने स्वच्छता का सन्देश देते हुए झांकी निकाली। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपनी महिला केन्द्रित योजनाओं की प्रस्तुति झांकी में दिखाई। कृषि विभाग ने जैविक खेती एवं कृषि मित्र योजना को हाईलाईट किया। जिला पंचायत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आम जनता को मिलने वाली सुविधा को रेखांकित किया। जल संसाधन विभाग की झांकी में जल संरचना एवं उनके भविष्य की परियोजनाओं को झांकी के माध्यम से दर्शाया। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने अपने प्रसंस्कृत उत्पादों की झांकी निकाली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने नल जल योजना को रेखांकित किया। मप्रपक्षेविवि कंपनी ने सोलर रूफटॉप योजना को अपनी झांकी में स्थान दिया। एमएसएमई विभाग ने आजीविका मिशन के तहत लोगों को मिल रहे रोजगार को रेखांकित किया। पशु पालन विभाग ने बकरी पालन एवं ब्रीड प्रजनन को झांकी के द्वारा दिखाया। सामाजिक न्याय विभाग ने कमजोरों के अधिकार पर विशेष फोकस किया। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, राजस्व विभाग, जिला केन्द्रीय बैंक, गृह निर्माण मण्डल, वन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, जिला मत्स्य विभाग, रेशम विभाग, जिला परिवहन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं खाद्य विभाग ने अपनी-अपनी योजनाओं को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया।