विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दी नृत्य की प्रस्तुति मुख्यमंत्री स्वयं महाकाल की आरती लेने बच्चों के बीच पहुंचे
उज्जैन- गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। केन इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने “महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार” पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान महाकाल की आरती की भी प्रस्तुति की गई, जिसे देखकर मुख्यमंत्री डॉ.यादव अपने आपको रोक नहीं पाये एवं छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्होंने भगवान महाकाल की आरती ली। भारतीय ज्ञानपीठ महानन्दा नगर स्कूल की छात्राओं ने “आयो रे सुख दिन आयो रे” पर शानदार नृत्य प्रस्तत किया। सेंटमेरी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र और छात्राओं ने “पधारो म्हारे देश, रंग रंगीली धरती मेरी, देश मारवाड़” पर नृत्य प्रस्तुत किया। शासकीय कन्या उमावि क्षीर सागर की छात्राओं ने आज “ढोल नगाड़ा बजी शहनाई” पर नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय कन्या उमावि के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट पीटी का प्रदर्शन किया। पीटी में 220 विद्यार्थी शामिल थे। दिव्य शक्ति पारम्परिक लोककला संस्थान के छात्रों ने श्री अरविंद जोशी एवं सुश्री रजनी नरवरिया के नेतृत्व में श्रीराम तांडव नृत्य पर लाठी का प्रदर्शन किया।