आयुष कार्यालय में 75 वा गणतंत्र दिवस संपन्न
उज्जैन जनवरी। संभागीय आयुष कार्यालय एवं जिला आयुष कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संभागीय आयुष अधिकारी डॉ ज्योति पांचाल ने उदयन मार्ग स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉक्टर पांचाल ने कहा 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था आयुर्वेद में भी संविधान शब्द का उल्लेख है संविधान का अर्थ है उपकरणवत होना। हम सभी का कर्तव्य है कि हम आयुष की सेवाएं सामान्य जन को सुलभ रूप से प्राप्त करा सके। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक ने संबोधित करते हुए कहा हमें मौलिक अधिकार प्राप्त हैं लेकिन अधिकारों का वही अधिकार जो करें अपने कर्तव्यों से प्यार। सभी को नागरिक कर्तव्यों का सदैव पालन करना चाहिए। 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में जिला आयुष विभाग की ओर से दशहरा मैदान पर आयुष विभाग की योजनाओं आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के द्वारा रक्तमोक्षण पंचकर्म योग से संबंधित प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया जिसे माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा के द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जितेंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर समस्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पैरामेडिकल स्टाफ संभागीय आयुष कार्यालय एवं जिला आयुष कार्यालय के कर्मचारी उपस्थिति रहे।