उज्जैन में बनाया जायेंगा एयरपोर्ट और नया हेलीपेड
उज्जैन- उज्जैन में जल्द बनेगा एयरपोर्ट और एक नया हेलीपेड। 200 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर बनेगा एयरपोर्ट, सदावल में होगा नया हेलीपेड। उज्जैन शहर में जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो सकेगी। इसके लिए दताना हवाई पट्टी का विस्तार कर इसे एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।