दशहरा मैदान में शुरू हुई 3 दिवसीय मराठी तरुण जत्रा में महाराष्ट्रीय व्यंजन महक रहे हैं
इंदौर- दशहरा मैदान में शुरू हुई 3 दिवसीय मराठी तरुण जत्रा में महाराष्ट्रीय व्यंजन महक रहे हैं। 28 जनवरी तक चलने वाली इस जत्रा में करीब 100 स्टॉल्स पर स्वाद के शौकीन इंदौर वासियों को 50 से भी अधिक स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का लुत्फ उठाने का अवसर मिल रहा है। 3 दिवसीय मराठी तरूण जत्रा 28 जनवरी तक चलेंगी।