top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचाग की गणना में माघ मास में खास त्योहारों का भी उल्लेख

पंचाग की गणना में माघ मास में खास त्योहारों का भी उल्लेख


उज्जैन। पंचाग की गणना में माघ मास में खास त्योहारों का भी उल्लेख बताया गया है। जिसमें 29 जनवरी को संकष्टी चतुर्थी या महामाघी चतुर्थी, 2 फरवरी को रामानंदाचार्य जयंती, 5 फरवरी को मंगल का मकर राशि में प्रवेश, 6 फरवरी को षटतिला एकादशी, 9 फरवरी मौनी अमावस्या, 10 फरवरी से गुप्त नवरात्रि आरंभ,12 फरवरी गोरी तृतीया व वरद तिल कुंद चतुर्थी व्रत शनि अस्त, 13 फरवरी विनायक चौथ सूर्य कुंभ में,14 फरवरी बसंत पंचमी सरस्वती पूजन खटवांग जयंती, 16 फरवरी नर्मदा जयंती रथ आरोग्य सप्तमी, 17 फरवरी दुर्गा अष्टमी,18 फरवरी गुप्त नवरात्रि पूर्ण, 20 फरवरी जया एकादशी, 22 फरवरी गुरु पुष्य योग विश्वकर्मा जयंती, 24 फरवरी पूर्णिमा रविदास जयंती माघ स्नान समाप्त होगा।

पं.अमर डिब्बेवाला के अनुसार इस बार माघ माह में कुल 4 बार सर्वार्थ सिद्धि योग, 2 बार अमृत सिद्धि योग बनेगा। इसमें 31 जनवरी, 5,13 व 15 फरवरी को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इसी तरह 17 व 19 फरवरी को अमृत सिद्धि योग रहेंगे। इसमें किसी योजना में निवेश करना,नई प्रॉपर्टी खरीदने, नया व्यवसाय, नए कार्य की शुरुआत अनुकूल मानी जाती है। इसी तरह माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 9 फरवरी को शुक्रवार के दिन आ रही है। यह अमावस्या महोदय नाम के योग में आ रही है। महोदय योग सुबह 8 से शाम 7 बजे तक रहेगा। इस योग में स्नान दान का महत्व है। प्रयागराज में इसके महत्व विशेष है। माघ मास का आरंभ में पुष्य नक्षत्र का होना व माघ मास के समाप्त होने के ठीक-दो दिन पहले पुन: पुष्य नक्षत्र का वापस गुरुवार के साथ होना बहुत ही दुर्लभ होता है, क्योंकि ऐसा बहुत कम योग बनता है। नक्षत्र मेखला की गणना में इस प्रकार के संयोग का प्रभाव जब होता है तो विशेष बलवान तथा पंचगुणित अनुकूल माना जाता है।

Leave a reply