सोनी टीवी पर सीरियल ’कुछ रीत जगत की ऐसी’ में उज्जैन की निधि भावसार नजर आएंगी, सोनी टीवी पर 12 फरवरी से होगा प्रसारित
उज्जैन- सोनी टीवी पर सीरियल ’कुछ रीत जगत की ऐसी’ में उज्जैन की निधि भावसार जल्द ही में नजर आएंगी। ’कुछ रीत जगत की ऐसी’ सीरियल सोनी टीवी पर 12 फरवरी को रात 9 बजे से प्रसारित होगा। निधि भावसार इसमें विशाखा के रोल में नजर आएंगी। निधि भावसार फिल्म, वेब सीरीज और कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
और अब ’कुछ रीत जगत की ऐसी’ सीरियल में नजर आएंगी।