top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम यादव ने बच्चों के साथ किया भोजन

सीएम यादव ने बच्चों के साथ किया भोजन


गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पीएम पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शासकीय सीएम राइज जालसेवा निकेतन स्कूल पहुंचे। यहाँ सीएम सहित सांसद अनिल फिरोजिया ने बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया। सीएम ने स्कूल में बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देकर उनके साथ बातचीत भी की।

शुक्रवार को दशहरा मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव सीएम राइज जाल सेवा निकेतन स्कूल पहुंचे , यहाँ पर 750 बच्चों और स्टाफ के लिए पीएम पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 30 बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। पीएम पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम ने बच्चो के साथ आलू छोले मटर पनीर की सब्जी, पूड़ी, गुलाब जामुन, दाल चावल, खीर, और लड्डू खाए। इस मोके पर सीएम ने मीडिया से बात की और कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की प्रशंसा की साथ ही मध्य प्रदेश के चार लोगो को पद्म श्री अवार्ड मिलने पर बधाई दी। कार्यक्रम के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे। यहाँ से वे वेदा अस्पताल कैंसर यूनिट में लगी मशीन का उद्घाटन करने जायेंगे।

Leave a reply