top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापार मेले हेतु निगम आयुक्त ने अधिकारियों को सौपे दायित्व

व्यापार मेले हेतु निगम आयुक्त ने अधिकारियों को सौपे दायित्व


उज्जैन: दिनांक 01 मार्च से 09 अप्रैल तक आयोजित किये जाने वाले उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने अधिकारियों को दायित्व सौपे है।

 निगम आयुक्त ने उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों के संबंध मे एक आदेश जारी किया गया है जिसमें अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई को अपर मेला अधिकारी एवं उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता को स्वास्थ्य, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया को शिल्पज्ञ, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन को अन्यकर, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल को स्टोर, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर को पीएचई एवं फायर, जनसंपर्क अधिकारी श्री एहमद रईस निज़ामी को जनसंपर्क, प्रभारी सहायक यंत्री प्रकाश विभाग श्री जितेन्द्रपाल सिंह जादौन को प्रकाश, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव को वर्कशॉप, श्रीमती विधुरानी कौरव को उद्यान से संबंधित विभाग की व्यवस्थाओं हेतु सहायक मेला अधिकारी का दायित्व सौपा गया है।

Leave a reply