माकड़ौन में मूर्ति लगाने का विवाद पिछले 15 साल पुराना बताया जा रहा है, मूर्ति हटाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया था
उज्जैन- माकड़ौन में मूर्ति लगाने का विवाद पिछले 15 साल पुराना बताया जा रहा है। माकड़ौन में मंडी गेट के सामने चौराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल ही नहीं बल्कि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की भी मांग की जा रही है। एक पक्ष ने गैरकानूनी तरीके से चौराहे पर सरदार पटेल की मूर्ति लगा दी थी। दूसरे दिन लोगों ने टै्रक्टर से मूर्ति को हटा दिया था। मूर्ति हटाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया।