top header advertisement
Home - उज्जैन << युवाओं ने वोट जरूर डालेंगे हम का लिया संकल्प

युवाओं ने वोट जरूर डालेंगे हम का लिया संकल्प


शासकीय कन्या स्नातकोत्तरमहाविद्यालय में गुरुवार को 14वेंराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. हेमंत गेहलोत के मार्गदर्शनमें युवाओं और नए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार सुबह चर्चा एवं बातचीत का लाइव प्रसारण महाविद्यालय के इलेक्टोरल क्लब द्वाराकिया गया।स्वीप की सहायक नोडल अधिकारीडॉ. दिव्या वर्मा ने बताया महाविद्यालयके सभी विद्यार्थियों की नव-मतदातासम्मेलन में सक्रिय भागीदारी रही।

साथही विद्यार्थियों को निर्वाचन आयोगद्वारा निर्धारित क्यूआर कोड का उपयोगकरके पंजीयन भी करवाया गया।कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी, प्राध्यापकऔर कर्मचारी ने मतदाता शपथ लेतेहुए वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूरडालेंगे हम... का संकल्प लिया। इसअवसर पर महाविद्यालय के सभीप्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a reply