top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र सेल्स संगठन ने उज्जैन में वाहनों से निकाली श्री राम यात्रा

मप्र सेल्स संगठन ने उज्जैन में वाहनों से निकाली श्री राम यात्रा


उज्जैन। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्यप्रदेश सेल्स संगठन ने उज्जैन में दोपहिया वाहनों से श्री राम यात्रा निकाली।

 

यह जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष अजय प्रकाश गुप्ता, सचिव मनीष अवस्थी एवं गिरीश मेहता ने बताया यात्रा के प्रारंभ में श्री राम मंदिर महानंदा नगर में पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात यात्रा दीनदयाल प्रतिमा नानाखेड़ा चौराहे से आरंभ की गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिप्रा तट रामघाट के पास स्थित पाटीदार समाज के श्री राम मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां भी यात्रा के समापन पर भगवान श्रीराम की महाआरती की गई। यात्रा का शाहीद पार्क पर उज्जैन सेल्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण राठौर, लखन जाट ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्री राम यात्रा में मुकेश भावसार, प्रवीण शर्मा, महेंद्र शर्मा, शिव कुमार विजयवर्गीय, जुगल किशोर तिवारी सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य शामिल हुए। वहीं महाआरती में राजेन्द्र कुमार वेद, पदम सिंह परिहार, रूद्र प्रताप अरोरा, अंकित ठाकुर, हरपाल सिंह चौहान, भूपेंद्र निगम, अविनाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a reply