top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व न्यायालयों के लम्बित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में करने के निर्देश जिले में 18 से 19 साल के युवा वोटरों को मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाये कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को वीसी के माध्यम से निर्देश दिये

राजस्व न्यायालयों के लम्बित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में करने के निर्देश जिले में 18 से 19 साल के युवा वोटरों को मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाये कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को वीसी के माध्यम से निर्देश दिये


उज्जैन जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने राजस्व अधिकारियों को वीसी में निर्देश
दिये कि राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में किया जाये। राजस्व
महाअभियान को अधिकारी गंभीरता से लें। उक्त कार्य में लापरवाही न बरती जाये। खसरे में शाब्दिक
सर्वेक्षण त्रुटि को दुरूस्त करने के निर्देश शीघ्रता से किये जायें। कलेक्टर ने युवा मतदाताओं के नाम
मतदाता सूची में जोड़ने के कार्य में ईआरओ को निर्देश दिये कि वे स्कूलों में अध्ययन करने वाले युवा
मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनकी सूची स्कूलों से प्राप्त कर मतदाता सूची में जोड़ने

का कार्य किया जाये। कोई भी युवा मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे वंचित न रहें। इस
कार्य को प्राथमिकता से मतदाता सूची में शामिल किये जायें।

Leave a reply