top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन- चिमनगंज निवासी बेबीबाई पति जगदीश नरवरिया ने आवेदन दिया कि उनके पति के द्वारा
परस्पर सहकारी बैंक से तीन वर्ष पहले ऋण लिया गया था तथा समय पर किश्त का भुगतान भी किया
जा रहा था, परन्तु पति को लकवा हो जाने के कारण कुछ समय से उनके द्वारा किश्त जमा नहीं की जा
रही थी। अत: बैंक से उन्हें ऋण की किश्त चुकाने हेतु अतिरिक्त समय दिलवाया जाये। इस पर एलडीएम
को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Leave a reply