प्रसिद्ध गायक शान सपरिवार महाकाल मंदिर पहुंचे, भस्म आरती में हुए शामिल, भगवान बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
उज्जैन- विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रसिद्ध गायक शान पहुंचे। प्रसिद्ध गायक शान ने भगवान बाबा महाकाल के दर्शन किए। प्रसिद्ध गायक शान भगवान बाबा महाकाल की भस्मारती में सपरिवार सम्मिलित हुए। शान ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि जब से मैने जय श्री महाकाल वाला गाना गाया है। उसके बाद एक साल में दूसरी बार महाकाल मंदिर आने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। तो कुछ तो चमत्कार हुआ है इस गीत के बाद। आशा करता हूं कि भविष्य में भी बार-बार भगवान बाबा महाकाल के मंदिर आने का अवसर मिलता रहे। प्रसिद्ध गायक शान ने सपरिवार सहित भगवान बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।