top header advertisement
Home - उज्जैन << बीरमखेड़ी में निकाली शोभायात्रा

बीरमखेड़ी में निकाली शोभायात्रा


अयोध्या मेंश्रीराम के विग्रह कीप्राण-प्रतिष्ठा केउत्सव अंतर्गत ग्रामबीरमखेड़ी मेंग्रामीणों नेशोभायात्रानिकाली। श्रीराम मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में महिलाएंकलश लेकर शामिल हुई। बच्चों को राम, लक्ष्मण, सीता,हनुमान बनाया। शोभायात्रा के समापन पर भंडारा प्रसादी काआयोजन किया गया। प्रदीप बना मित्र मंडली ने बतायारामायण पाठ, शोभायात्रा, भंडारा, छप्पनभोग,हनुमानचालीसा पाठ के साथ ही आतिशबाजी की गई।

Leave a reply