चिकित्सकों ने ढोल के साथ निकालीरामयात्रा, राममय हुआ चिकित्सा जगत
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के क्रम मेंचिकित्सा जगत भी राममय हो गया। ढोल, नगाड़े औरबाजे के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन औरइस्कॉन मंदिर समिति ने रामयात्रा का आयोजन कियागया, जो टावर चौराहा से शुरू होकर दशहरा मैदानश्रीराम मंदिर पहुंची।
चिकित्सक, अस्पतालों में कार्यकरने वाले समस्त चिकित्साकर्मी और समस्त नर्सिंगकॉलेजों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ.विजय अग्रवाल अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशनऔर डॉ. सम्राट घोष सेक्रेटरी इंडियन मेडिकलएसोसिएशन ने समापन में जय श्रीराम के उद्घोष केसाथ समस्त चिकित्साकर्मियों का आभार माना।