top header advertisement
Home - उज्जैन << 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल, खुली जीप में अफसरों ने किया निरीक्षण

26 जनवरी की परेड की रिहर्सल, खुली जीप में अफसरों ने किया निरीक्षण


दशहरा मैदान पर बुधवार सुबह 9 बजे गणतंत्रदिवस पर आयोजित होने वाली परेड और सांस्कृतिककार्यक्रमों की रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल मेंमुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी आनंदशर्मा ने ध्वजारोहण कर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्माऔर जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना के साथखुली जीप में परेड का निरीक्षण किया।

रिहर्सल केअवसर पर संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, आईजीसंतोषकुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक,यूडीए सीईओ संदीप सोनी, उप जिला निर्वाचनअधिकारी एमएस कवचे, एडीएम अनुकूल जैन औरअन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालनशैलेंद्र व्यास और पद्मजा रघुवंशी ने किया।

Leave a reply