नीलकंठेश्वर महादेव मंदिरमें की महाआरती
राम लला की प्राण प्रतिष्ठाके अवसर पर श्री नीलकंठेश्वरमहादेव मंदिर में 501 दीपप्रज्जवलित किए और आरती की गई।वेदाचार्य पं. सपन व्यास केआचार्यत्व में नीलकंठेश्वर महादेवका अभिषेक पूजन हवन करमहाआरती की गई। सभी मंडली केसाथ सुंदर कांड के साथ भजन,कीर्तन, चौपाइयां का आनंद लिया।इस अवसर पर पं. देवेंद्र व्यासरामायण पाठी सहित बड़ी संख्या मेंभक्त मौजूद थे।