top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर के समुचित विकास एवंआगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए वार्षिक बजट हेतु तैयारकिए जाना

शहर के समुचित विकास एवंआगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए वार्षिक बजट हेतु तैयारकिए जाना


शहर के समुचित विकास एवंआगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुएसभी छह जोन कार्यालयों से निर्माणकार्यों जिनकी शहर में आवश्यकता है,के प्रस्ताव वार्षिक बजट हेतु तैयारकिए जाना चाहिए। यह बात लोकनिर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी शिवेंद्रतिवारी ने उनके कक्ष में बुधवार कोआयोजित बजट बैठक में कही।अधीक्षण यंत्री आरआर जारोलिया कीउपस्थिति में शहर के सर्वांगीण विकासपर चर्चा करते हुए प्रमुख चौराहों केउन्नयन एवं विकास कार्य हेतु 10 करोड़का प्रावधान करने की जरूरत बताई।

Leave a reply