राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उज्जैन जिले की बालिकाएँ सम्मानित
उज्जैन 24 जनवरी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत
महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन की ओर से आज राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन
कालिदास अकादमी के संकुल भवन उज्जैन मे किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती
शिवानी कुंवर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अजीता परमार जिला पंचायत उज्जैन की सदस्य उपस्थित थी |
दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर द्वारा राष्ट्रीय
बालिका दिवस की सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को भी
बेटों के समान आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना चाहिए ताकि बेटियाँ भी बेटों के समान अपने
अभिभावकों का नाम रोशन कर सके | जिला पंचायत सदस्य सुश्री अजीता परमार द्वारा भी राष्ट्रीय
बालिका दिवस के अवसर पर सभी बालिकाओ को बधाई देते हुए सभी बालिकाओ को संबोधित करते हुए
कहा कि आज बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। बेटियों को भी बेटों के बराबर समान रूप से
पढ़ने का मौका अभिभावकों को अवश्य देना चाहिए | बेटियों को भी, बेटों के समान आगे बढ़ाये, अपनी
बेटियों को कमतर नहीं आंके, बेटियाँ भी आकाश छूने का माद्दा रखती है | साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित
सभी बालिकाओ को उनके द्वारा किये गये उतकृष्ठ कार्यों के लिये शुभकामनाए प्रदान की गयी | श्री
एसए. सिद्धिकी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन द्वारा कार्यक्रम की
रुपरेखा बताते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना प्रारंभ करने का उद्देश्य बताते हुए बालिकाओ को
संबोधित करते हुए कहा गया कि जिले में वर्ष 2018 से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना कार्यक्रम का
सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है | बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
लिंगानुपात को बढ़ाना व बालिकाओ के समाज में उत्थान के लिये बालिकाओ को प्रोत्साहित करना है |
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से PCPNDT
ACT की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है | जिससे कि वह बालिका के जन्म के
पूर्व, बालिका की भूर्ण हत्या ना करे | साथ ही साथ उज्जैन जिले के सोनोग्राफी सेन्टरो पर भी PCPNDT
ACT की जानकारी हेतु डिस्प्ले मशीन लगाई गयी है, ताकि लोगों को PCPNDT ACT की जानकारी
मिल सके | राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित 10 वी व 12 वी कक्षा में मेरिट
विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओ में पदक विजेता बालिकाओ को सम्मानित किया जा रहा है, ताकि जो
अन्य बालिकाये, आगे नहीं आ पा रही है, ऐसी बालिकाये भी इन बालिकाओ से प्रेरणा प्राप्त कर, अपने
आप को आगे ला सके | साथ ही साथ बालिकाओ को योजनाओ व शासन द्वारा प्राप्त अधिकारों की
जानकारी प्राप्त हो सके |
कार्यक्रम मे 39 बालिकाओ को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम
मे 04 बालिकाए 12वी कक्षा में एवं 06 बालिकाए 10वी कक्षा मे मैरिट मे आयी बालिकाओ को प्रोत्साहन
स्वरूप 5000/- रुपए की राशि दी जाना प्रस्तावित है | राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कालिदास
अकादमी के संकुल भवन में परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका जायसवाल, श्रीमती प्रीति कटारे, श्री
मनोज त्रिवेदी एवं समेकित बाल संरक्षण योजना की टीम उपस्थित थी | आभार श्रीमती अर्चना दलाल
द्वारा माना गया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी द्वारा किया गया |