14 माह के बच्चे को बेटे की गोद में देकर फंदे पर झूल गई
कल शाम भैरवगढ़ के समीप ग्राम में रहने वाले शिक्षक की पत्नी ने घर में फंदा डालकर फाँसी लगा ली। घटना के समय पति स्कूल में था और तीन बच्चे मौजूद थे। मरने से पहले महिला ने अपने 14 माह के बच्चे को बड़े बेटे की गोद
खान उम्र 35 साल ने कल शाम 4 बजे के
आसपास अपने घर में फाँसी का फंदा डालकर जान दे दी। घटना के समय घर पर उसके तीन बच्चे मौजूद थे और पति अनवर भैरवगढ़ क्षेत्र के
शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और शव को फंदे से उतारा
में दिया और फंदे पर झूल गई। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी जान निकल चुकी थी ।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि समीप के ग्राम खलाना में रहने वाली शबनम पति अनवर
स्कूल में पढ़ाने गया हुआ था। मरने से पहले शबनम ने अपने 14 माह के बच्चे को 8 साल के बेटे अयान की गोद में दिया और इसके बाद कमरे में जाकर फंदे पर झूल गई। जब बच्चों ने देखा तो उनकी माँ फंदे पर झूलती मिली। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और देखा तो
शबनम पर फंदे पर लटकी मिली। इस पर तत्काल उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर उसका पति अनवर मौके पर आ गया था और भैरवगढ़ थाना पुलिस भी आ गई तथा शव को कब्जे में ले लिया। अनवर ने पुलिस को बताया कि शबनम की दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी और उसका ईलाज चल रहा था। उसका मायका बेरछा में है। पुलिस ने बताया कि मायके वालों के बयान के बाद आत्महत्या का कारण पता चल पाएगा। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।