प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण
उज्जैन- शासकीय संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र दीनदयाल उपाध्याय कॉम्प्लेक्स के पीछे सांवेर रोड उज्जैन में एम.पी.पी.एस.सी., कर्मचारी चयन मण्डल, एस.एस.सी., रेलवे, बैंकिंग, एसआई, पटवारी व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण/कोचिंग आयोजित की जाती है। केन्द्र के उपसंचालक/प्राचार्य श्रीमती काजल कुमार नंदी ने प्रेस नोट में कहा कि प्रशिक्षण का नवीन बैंच प्रारंभ हो चुका है, केन्द्र सुसज्जित नवीन भवन, वृहद लाईब्रेरी, इन्टरनेट युक्त कम्प्यूटर लैब, सुन्दर शैक्षणिक वातावरण एवं आधुनिक फर्निचर व डिजिटल बोर्ड के माध्यम से योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। कई प्रशिक्षणार्थी केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न शासकीय विभागों में नियुक्त हुए है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी केन्द्र में आकर जानकारी प्राप्त कर प्रशिक्षण ले सकते है।