अपर मुख्य सचिव श्री राजौरा ने सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा बैठक ली
उज्जैन- अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा ने रविवार को उज्जैन के कलेक्टर कार्यालय में सिंहस्थ 2028 की तैयारी के लिए कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अभी तक शुरू किए गए कार्य, प्रस्तावित कार्य और आने वाले समय में होने वाले कार्यों के लिए अलग-अलग विभागों के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता, एडीजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, एसपी श्री प्रदीप शर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।