किराना व्यापारी की बेटी डिप्टी कलेक्टर बनी
उज्जैन में किराना दुकान चलाने वाले मंगलेश देवड़ा की बेटी यूपी में डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। मंगलवार को यूपी पीसीएस के आए रिजल्ट में हर्षिता का नाम यूपी टॉप 20 की लिस्ट में शामिल था। हर्षिता ने 17 वी रैंक प्राप्त की है। हर्षिता फिलहाल यूपी में एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ हैं और ललितपुर में सेवाएं दे रही हैं।
उत्तर प्रदेश में होने वाली पीसीएस की एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद उज्जैन की तहसील तराना में खुशियों का माहौल है। दरअसल किराने की दुकान चलाने वाले मंगलेश देवड़ा की बड़ी बेटी हर्षिता देवड़ा ने शहर का नाम रोशन कर पीसीएस एग्जाम की टॉप 20 की लिस्ट में 17 वे नंबर पर जगह बनाकर डिप्टी कलेक्टर बन गई है। हर्षिता ने मध्यप्रदेश में पीएससी का एग्जाम भी दिया थी उसमें भी उनका सिलेक्शन होकर वे नायब तहसीलदार बनी थीं, लेकिन यूपी में वे अभी एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं।
हर्षिता के भाई नरेश देवड़ा ने बताया कि हर्षिता शुरू से पढ़ने में बहुत अच्छी थी। उन्होंने उज्जैन के जीडीसी कालेज से ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद परीक्षा की तैयारी में लग गई। सेल्फ स्टेडी कर उन्होंने बड़े मुकाम को हासिल किया है।