मीटर वाली सड़क बनी और न ही बिजली के पोल लगे
केडीगेट चौड़ीकरण शहर के लिए सिरदर्द बन गया है और यहाँ काम धीमी गति से हो रहा है तथा बिजली के पोल भी अभी तक नहीं लग पाए हैं।
केडी गेट चौड़ीकरण के अंतर्गत 1250 मीटर की सड़क एवं आसपास नाली निर्माण तथा बिजली के पोल लगाने का काम करना था । 2023 में इस काम का भूमि पूजन हो गया था।
करीब 8 महीने पूरे होने को है, इसमें पूर्व में जब तुड़ाई हुई थी तब यह स्थिति थी लेकिन अभी भी सामान्य नहीं हुई है।
अब तक 1100 मीटर की सड़क नगर निगम बना चुका है और डेढ़ सौ मीटर की सड़क अभी बाकी है। इसके अलावा नाली भी पूरी तरह बन चुकी है। अब सिर्फ यहां लाइटिंग के लिए पोल लगाने का काम बाकी है। मुख्यमंत्री जब प्रथम बार उज्जैन आए थे तब सेंट्रल लाइटिंग के लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दे दी थी लेकिन अभी तक नगर निगम के तकनीकी अधिकारी अभी तक
सेंट्रल लाइटिंग या आसपास लाइटिंग कैसे लगाई जाए इस पर निर्णय नहीं कर पाए। अभी भी विद्युत मंडल और नगर निगम के बीच मामला अटका पड़ा है। मार्ग और नाली का काम यदि पूरा भी हो गया तो लाइट के बिना यह मार्ग अच्छा नहीं लगेगा। लाइट के मामले में विद्युत मंडल से कुछ दिनों में चर्चा होने के बाद फाइनल होगा, उसके बाद विद्युत के पोल लगेंगे ।