top header advertisement
Home - उज्जैन << दशहरा मैदान पर आज सुबह हुई गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल

दशहरा मैदान पर आज सुबह हुई गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल


26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव परेड की सलामी लेंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। इसे देखते हुए आयोजन स्थल पर विशेष तैयारी की जा रही है। आज सुबह दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड और अन्य कार्यक्रमों की रिहर्सल हुई। जिसका अवलोकन करने कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारी पहुंचे।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष दशहरा मैदान पर होता है। इस
बार का यह आयोजन खास रहेगा क्योंकि देश की आजादी के बाद पहली बार उज्जैन में प्रदेश के मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए दशहरा मैदान पर पिछले करीब एक सप्ताह से गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी और दशहरा मैदान पर सुबह और शाम को जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी परेड की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। परेड की रिहर्सल पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक व पुलिस अधिकारी और एनसीसी के अधिकारियों द्वारा करवाई जा रही है। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के दौरान निकलने वाली परेड की
फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण करने आज सुबह दशहरा मैदान पर कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। दशहरा मैदान पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल में पूर्ण ड्रेस के साथ पुलिस- होमगार्ड, एनसीसी के जवानों मैं फाइनल रिहर्सल में भाग लिया। जबकि स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की अंतिम रिहर्सल की। इसके अलावा में स्कूल के विद्यार्थियों ने परेड तथा अन्य कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल की।
दशहरा मैदान पर आज सुबह 7-00 बजे से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल शुरू हो गई थी। इसका जायजा लेने के लिए आज सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी सचिन शर्मा और अन्य उच्च अधिकारी यहां पहुंचे थे। इन सभी अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए पिछले एक सप्ताह से यहां सुबह और शाम को जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी परेड की रिहर्सल में जुटे हुए
हैं। परेड की रिहर्सल पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक व पुलिस अधिकारी और एनसीसी के अधिकारियों द्वारा करवाई जा रही है। दशहरा मैदान पर प्रतिदिन परेड रिहर्सल के साथ ही गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी स्कूल के विद्यार्थी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी की सुबह नौ बजे से दशहरा मैदान पर होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव परेड की सलामी लेंगे। आजादी के बाद उज्जैन के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री यहां गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

Leave a reply