top header advertisement
Home - उज्जैन << वेबसाइट पर किया आवेदन, बाइक कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी

वेबसाइट पर किया आवेदन, बाइक कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी


उज्जैन । स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक युवक ने मोटर साइकिल कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन किया था। इसके बाद दो लाेगों ने उससे फोन पर कंपनी का अधिकारी बनकर बात की और ढाई लाख रुपये बैंक खाते में जमा करवा लिए। उसे 15 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया। युवक ने व्यक्तिगत संपर्क करने के बाद राशि जमा करने को कहा था। इसके बाद अधिकारियों ने फोन बंद कर लिए। ठगाए युवक ने मामले में माधवनगर पुलिस को शिकायत की है।वेबसाइट पर किया था आवेदन पुलिस ने बताया कि निपुण जैन निवासी हरिओम विहार महानंदा नगर ने शिकायत की है कि उसने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए रायल एनफील्ड कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन किया था। इसके बाद उसके मोबाइल पर दीपक मिश्रा व विवेक चौहान नामक व्यक्तियों के अलग-अलग नंबरों से फोन आए थे।

कंपनी का अधिकारी बनकर लिया झांसे में

दोनों ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर झांसे में ले लिया। इससे बाद 28 दिसंबर 2023 को उसके ई मेल पर एक मेल भेजकर डीलरशिप का रजिस्ट्रेशन फार्म व अन्य जानकारियां भेज दी थी। 30 दिसंबर 2023 को जैन का आवेदन स्वीकार कर उसे ढाई लाख रुपये आनलाइन बैंक खाते में जमा करने को कहा गया था।

बैंक खातों में रुपये जमा करवा दिए
जैन ने दिए गए बैंक खातों में रुपये जमा करवा दिए थे। इसके बाद उसे 2 व 3 जनवरी को मेल भेजकर कागजात व 15 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया था। जिसके बाद जैन ने दीपक मिश्रा व विवेक चौहान को फोन कर व्यक्तिगत संपर्क करने के बाद ही राशि जमा करने को कहा था।

मिलने का दबाव बनाया तो फोन बंद कर दिए

जब जैन ने दोनों व्यक्तियों से मिलने के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने सारे फोन नंबर बंद कर दिए। इसके बाद जैन को पता चला कि उसके साथ एजेंसी दिए जाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस पर उसने माधवनगर पुलिस को शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शिक्षिका से भी हो चुकी 32 हजार रुपये की ठगी

इसी प्रकार एक निजी स्कूल की शिक्षिका से भी 32 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षिका के पास एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसे स्कूल के प्राचार्य को कुछ रुपये ट्रांसफर करना है। प्राचार्य ने उनके नंबर पर रुपये ट्रांसफर करने की बात कही है। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने एक क्यूआर कोड भेजा था। जिसे स्कैन करने पर शिक्षिका के बैंक खाते से 32 हजार रुपये गायब हो गए। मामले में पुलिस को शिकायत की गई है।

Leave a reply