top header advertisement
Home - उज्जैन << कॉलेज चलो अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ

कॉलेज चलो अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ


स्व. नागूलाल मालवीयमहाविद्यालय घट्टिया द्वारा सत्र 2024-25की ई-प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व कॉलेज चलोअभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण काशुभारंभ किया गया। इसके तहत कॉलेजप्राचार्य डॉ. शेखर मैदमवार ने शाउमाविपानबिहार, कालूहेड़ा, अंबोदिया वस्थानीय स्तर पर घट्टिया के शासकीयमॉडल उमावि घट्टिया, सीएम राइजशाउमावि में भ्रमण किया। इसके अलावामहिदपुर तहसील के अंतर्गत शाउमाविखेड़ा खजूरिया, जगोटी व घौंसला, तरानातहसील के ढाबला हर्दू, व माकड़ौनतहसील अंतर्गत रूपाखेड़ी विद्यालय काभी भ्रमण किया।

प्राचार्य डॉ. मैदमवार नेबताया विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकोंसे संपर्क कर कॉलेज में विद्यार्थियों कोऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम सेप्रवेश के लिए प्रेरित किया। 12वीं उत्तीर्णहोने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में नए प्रावधानों वशासन की विभिन्न योजनाओं से अवगतकराया। अभियान के तहत प्राचार्य सहितक्रीड़ा अधिकारी डॉ. राजेश गौर वऑनलाइन कम्प्यूटर प्रभारी श्याम रावत नेप्रवेश प्रक्रिया व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020की जानकारी स्कूल प्राचार्य, स्टाफ औरविद्यार्थियों को दी।

Leave a reply