top header advertisement
Home - उज्जैन << राम रक्षा स्रोत, हनुमान चालीसा पाठ कर राम स्तुति की

राम रक्षा स्रोत, हनुमान चालीसा पाठ कर राम स्तुति की


दिव्य जागृति सोशल महिलामंडल अब्दालपुरा ने अयोध्या मेंश्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा केअवसर पर श्रीराम मंदिर में दीपोत्सवमनाया। संचालिका व अध्यक्ष जयासंजय शर्मा पाटनवाला, उपाध्यक्षअलका व्यास, सचिव रजनी पंड्या,मीडिया प्रभारी समीक्षा व्यास, संगीताशर्मा, निर्मला शर्मा, सोनू शर्मा,भावना दवे, अमिता खंडेलवाल सहितसमस्त मातृ शक्तियों ने श्रीराम केसमक्ष श्रीराम रक्षा स्त्रोत, हनुमानचालीसा और राम स्तुति की। द्वीपप्रज्वलित कर मंगल आरती की तथाप्रसाद वितरण किया।

Leave a reply