top header advertisement
Home - उज्जैन << ढाबलाहरदू में श्री राम मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ श्री रामजी की शोभा यात्रा निकली

ढाबलाहरदू में श्री राम मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ श्री रामजी की शोभा यात्रा निकली


22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में हुए श्रीराम जीकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में दिवाली सानजारा देखने को मिला। गांव में भी इस पावन पर्वको बड़े ही धूमधाम से जश्न के साथ मनाया गया। गांव में प्रातः4 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में रामभक्त एवं माताएं मौजूद रही। इसके पश्चात गांव के समस्त छोटेएवं बड़े मंदिरों पर हवन-यज्ञ कर पूर्णाहुति दी गई। हवन केपश्चात गांव के मुख्य चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दलद्वारा प्रतीक बोर्ड का अनावरण कर सामूहिक हनुमान चालीसा कापाठ हुआ।

तत्पश्चात गांव के श्री राम मंदिर से ढोल नगाड़ों केसाथ भव्य शोभायात्रा निकली, जिसमें भगवान राम एवं लक्ष्मणरथ पर सवार होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः राम मंदिरपर पहुंचे, जहां महाआरती कर शोभायात्रा का समापन हुआ।शोभायात्रा में अधिक संख्या में राम भक्तों का जन सैलाब देखनेको मिला। गांव में जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गयाएवं जय श्री राम के नारे गूंजे। इसके साथ ही समीपस्थ गांवकल्लापिपलिया,भाटखेड़ी , टिल्याखेड़ी आदि में पूजन-अर्चनकर भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।

Leave a reply