चल समारोह निकाला, नाचते-गाते श्रद्धालु हुए शामिल
अयोध्या में भगवान रामलला केप्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर ग्रामीण क्षेत्रमें भी दिनभर धार्मिक आयोजन का दौरचलता रहा। गांव सेकड़ी सुल्तानपुर मेंतीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किएगए। रमेश प्रजापत ने बताया प्रथम दिनभजन संध्या में उज्जैन के गायकविकास वैष्णव ने भजनों की प्रस्तुतिदी। भजनों पर राम भक्त खूब नाचे।दूसरे दिन रामायण आैर तृतीय दिनसुंदरकांड का आयोजन किया गया।
महाआरती कर महाप्रसादी काआयोजन हुआ। स्टेशन पर चलसमारोह का आयोजन किया गया।श्रीराम मंदिर पर हवन किया गया।महाआरती के बाद नगर भोज काआयोजन किया गया। इस मौके परमूलचंद जैन, दीपक पाल, पप्पू पुजारी,चंपालाल कुशवाहा, नीलेश माहेश्वरी,शांतिलाल माहेश्वरी, बलराम चौहान,हरीश माहेश्वरी, सोहनलाल चौहान,प्रवीण सेठ आदि मौजूद थे।