जाल सेवा स्कूल में होगागणतंत्र दिवस पर विशेष भोज, सीएम शामिल होंगे
गणतंत्र िदवस पर पीएमपोषण कार्यक्रम अंतर्गत विशेष भोजका कार्यक्रम सीएम राइज जालसेवानिकेतन स्कूल में होगा। इसमेंमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवविद्यार्थियों के साथ भोजन करेंगे।जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रमअंतर्गत एसपी को विद्यालय परिसरमें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने,जिला शिक्षा अधिकारी और जिलापरियोजना समन्वयक सर्वशिक्षाअभियान को स्कूल के प्राचार्य वअन्य शिक्षकों को निर्देशित करने,एसडीएम को शाला परिसर क्षेत्र मेंसुरक्षा व अन्य आवश्यकव्यवस्थाएं करने, नगर निगमआयुक्त को शाला परिसर व क्षेत्र मेंस्वच्छता, पेयजल आदि कीव्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।गणतंत्र दिवस पर जिले की सभीशासकीय एवं अनुदान प्राप्तप्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं मेंविशेष भोज का आयोजन पीएमपोषण कार्यक्रम के अंतर्गत कियाजाएगा। इसमें सब्जी, पूड़ी, खीरअथवा हलवा अनिवार्यत: दियाजाएगा। साथ ही लड्डूओं का वितरणभी किया जाएगा।