एनएसएस ने युवाओं के बीच मनाया पराक्रम दिवस
विक्रम विश्वविद्यालय और डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालयसागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पराक्रम दिवस मनाया गया।इस अवसर विक्रम विवि और डॉ. हरिसिंह गौर विवि सागर की राष्ट्रीयसेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों द्वारा नेताजी के जन्मदिन के उपलक्ष्यमें सागर विश्वविद्यालय परिसर में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजनकिया गया।
इसमें विक्रम विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने भीसहभागिता की। एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवीभसीन ने नेताजी के बारे में बताया। इधर, विक्रम विवि के कुलपति प्रो.अखिलेशकुमार पांडेय ने कहा कि शहीदों के बलिदान को नमन करनाऔर उनके योगदान को अगली पीढ़ी तक पहुंचना ही विश्वविद्यालयोंका प्रथम दायित्व है। इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालय के एनएसएसके स्वयंसेवक उपस्थित थे।