खर्चे के रुपए नहीं देने पर बड़े भाई नेछोटे पर चाकू से हमला किया, घायल
मंगलनाथ मार्ग स्थित गंगाघाटगोशाला के कर्मचारी का शव वहांस्थित निवास पर फंदे पर लटकामिला। जीवाजीगंज थाना पुलिस नेबताया मृतक का नाम श्रीनिवास 85साल है। वह करीब 20 साल सेगोशाला संभाल रहे थे तथा मूलत:महाराष्ट्र निवासी थे। पुलिस ने बतायाकि बीमारी से परेशान होने की बातसामने आई है। संभवत: इसके चलतेआत्महत्या की होगी। मर्ग कायम करजांच की जा रही है व कारण पतालगाया जा रहा है।
सेठीनगर की घटनासेठीनगर में वृद्ध भाइयों के बीचझगड़ा हुआ है। जिसे लेकर बड़े नेछोटे भाई पर सब्जी काटने के चाकू सेहमला कर दिया। खर्चे के लिए रुपएनहीं देने की बात पर दोनों के बीचकहासुनी हुई थी। बड़ा भाई नशे काआदी बताया गया है व घर से अलगखानाबदोश की तरह है। जबकि घायलवृद्ध जल संसाधन विभाग में सबइंजीनियर बताए जा रहे हैं। माधवनगरथाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि उमेश पितापुरुषोत्तम कुलकर्णी 60 साल निवासीसेठीनगर की तरफ से भाई दिनेशकुलकर्णी 62 साल के खिलाफमारपीट व हमले की रिपोर्ट की गई है।
पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि दिनेशसाथ में नहीं रहता है व नशा करता है।अचानक से वह घर आ गया औररुपए मांगने लगा। मना करने पर उसनेचाकू से दो वार किए व जान से मारनेकी धमकी देकर भाग गया। माधवनगरथाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसौदिया नेबताया कि पारिवारिक झगड़ा है।घायल वृद्ध जल संसाधन में कार्यरतबताए जा रहे हैं व मामूली चोट आईहै। केस दर्ज कर फरार भाई की तलाशकरवा रहे हैं।