लकड़ी व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर घूस लेने वाला वनपाल पकड़ा
नामली के लकड़ी व्यापारी कमलेश चंद्रवंशी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15 हजार की रिश्वत लेते वनपाल बृज बिहारी लाल पुष्कर को लोकायुक्त उज्जैन ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वन विभाग के सागोद रोड रतलाम स्थित कार्यालय परिसर में ही पीछे की तरफ बुलाकर रिश्वत ली और जेब में रुपए रख लिए। लोकायुक्त पुलिस बल पहुंचा तो वनपाल ने रिश्वत के रुपए जेब से निकालकर फेंकने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी की शर्ट भी जब्त की है।