top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << भोपाल में डिपो की पार्किंग बंद होने का मुद्दा; 30 मई से धरना देंगे

भोपाल में डिपो की पार्किंग बंद होने का मुद्दा; 30 मई से धरना देंगे


मप्र टैंकर वर्क्स एसोसिएशन ने डिपो मैनेजर और कलेक्टर को लेटर भी दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने बताया कि डिपो से भोपाल शहर समेत विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई होती है। करीब 400 टैंकरों की रोज आवाजाही रहती है।

टैंकरों से जुड़ा यह है मुद्दा
एसोसिएशन के अध्यक्ष रहमान ने बताया कि पहले पार्किंग के अंदर खाली एवं भरे टैंकर खड़े होते थे। कुछ महीने से डिपो की पार्किंग के अंदर टैंकरों को खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, रिलायंस और एथनॉल के टैंकर सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं। इस कारण कभी भी हादसा होने का डर बना रहता है। इसलिए पार्किंग के अंदर टैंकर खड़े करने की अनुमति दी जाए।

पार्किंग शुरू नहीं तो करेंगे प्रदर्शन
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 29 मई से यदि पार्किंग शुरू नहीं की गई तो 30 मई से धरना प्रदर्शन करने पर मजबूत होना पड़ेगा। इसके अलावा शौचालय और पीने की पानी को लेकर भी समस्या है।

Leave a reply