इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप
मध्य प्रदेश| इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप (आईएनआरसी)- 2023 के पहले राउंड (रैली ऑफ कूर्ग) में भोपाल के सैयद आसिफ अली ने स्कूटर क्लास में बाजी मारी है। यह पहला राउंड उन्होंने स्कूटर ग्रुप बी अपटू 210 सीसी कैटेगिरी में खेला गया था। इसमें आसिफ अली ने टीवीएस एंटॉर्क चलाई थी। यह राउंड 21 मई को खेला गया था। बता दें कि यह चैम्पियनशिप फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के अंतर्गत होती है। इसके पहले राउंड में देशभर से 150 राइडर्स ने भाग लिया है।m
कीचड़, सेंड और अप-डाउन हिल से भरा था ट्रैक
आसिफ अली ने बताया इस दौरान उन्होंने 17 और 7 किमी के तीन-तीन राउंड गाड़ी चलाई। इस तरह से एक दिन में कुल 72 किमी के आसपास की दूरी तय की गई। इस दौरान ट्रैक बहुत मुश्किल रहा। इसमें जंगल, पहाड़ी, तीखे मोड़ों के अलावा, यहां सेंड और अप और डाउन हिल्स एरिया था। जो काफी मुश्किल था। इसके अलावा कुछ दूरी पक्के रोड पर थी। मगर ओवरऑल यह ट्रैक कठिन कैटेगिरी में ही था।
आईएनआरसी के अगले राउंड
इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप का अगला राउंड अगले सप्ताह चिकमंगलूर में होगा। फिर इसका जुलाई में तीसरा राउंड कोयंबतूर में होगा। इसके अलावा अगस्त में चैंपियनशिप का चौथा और पांचवा राउंड पुणे और नासिक में खेला जाएगा। इसके बाद ओवरऑल प्वाइंट्स के अनुसार विजेता घोषित किए जाएंगे। बता दें कि पहले राउंड में स्कूटर कैटेगरी में आसिफ अली ने 25 पाइंट हासिल किए हैं।