MP में सबसे गर्म खरगोन
नौतपा 25 मई से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश भट्टी जैसा तपने लगा है। सबसे ज्यादा निमाड़ का खरगोन जिला तप रहा है। शनिवार को तो यहां का पारा 46 डिग्री पर पहुंच गया था। रविवार को दूसरे दिन भी खरगोन ही सबसे ज्यादा तपा। यहां तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। तीन दिन पहले 13 मई को यह दुनिया का चौथा सबसे गर्म शहर था।
तीसरे दिन सोमवार को थोड़ी राहत मिली, लेकिन पारा 40 डिग्री के पार ही बना रहा। तहसील कार्यालय खरगोन स्थित मौसम वेधशाला के अनुसार अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम पारा 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। तीन दिन में भले ही टेम्प्रेचर गिर गया हो, लेकिन तपिश अभी भी है।
खरगोन शहर एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार शहर की चर्चा किसी घटना या हादसे को लेकर नहीं, बल्कि मौसम को लेकर है। भट्टी से तप रहे खरगोन में सुबह 10 बजे बाद ही सड़कें सूनी हो रही हैं। तीन दिन पहले देश में गर्म शहरों की सूची में शामिल हो चुके खरगोन की तपिश नापने दैनिक भास्कर की टीम सोमवार को शहर के पीजी कॉलेज की छत पर पहुंची।