भारत और चीन के बीच संबंध शांति और स्थिरता पर निर्भर
नई दिल्ली | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा है कि भारत और चीन के संबंध सीमा पर शांति बनाए रखने पर आधारित हैं। उन्होंने फिर कहा कि मौजूदा समझौतों के उल्लंघन से द्विपक्षीय संबंधों का पूरा आधार खत्म हो गया है और सीमा से सैनिकों के पीछे हटने से ही शांति स्थापित हो पाएगी। राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षामंत्री जनरल ली शांगफू से कल नई दिल्ली में मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्र की गतिविधियों और द्विपक्षीय संबंधों पर स्पष्ट रूप से चर्चा की। राजनाथ सिंह ने कहा कि वास्तिवक नियंत्रण रेखा से संबंधित सभी मुद्दों को मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रतिबद्धताओं के अनुसार हल किए जाने की आवश्यकता है। चीन के रक्षामंत्री शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं।