top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राज्यपाल पटेल ने राजभवन में नवनिर्मित जिम्नेशियम का उद्घाटन किया

राज्यपाल पटेल ने राजभवन में नवनिर्मित जिम्नेशियम का उद्घाटन किया


राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन स्थित पुलिस बैरक में पुलिस कर्मियों के लिए नवनिर्मित जिम्नेशियम का उद्घाटन किया। राज्यपाल पटेल ने जिम्नेजियम में स्थापित सभी उपकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ट्रेड मिल पर चलने, रिकमबेंट बाइक चलाने और डम्बल उठा कर  जिम का शुभारम्भ किया। नवनिर्मित जिम्नेशियम पूर्णतः वातानुकूलित है, शारीरिक फिटनेस के लिए आवश्यक सभी व्यायाम के उपकरण और मशीनें करीब 50 लाख रूपए की लागत से स्थापित की गई। जिम में स्थापित उपकरणों में ट्रेड मिल, क्रॉस ट्रेनर, रिकमबेंट बाइक, स्ट्रेच मशीन, लेग एक्सटेंशन, लेग कर्ल, इनर आउटर थाई, सीटेड-रो और बीटल रोप शामिल हैं।

 

Leave a reply