उज्जैन के भैरवगढ़ की बटिक प्रिन्ट को मिला जीआई टैग
संदीप कुलश्रेष्ठ
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इन्डस्ट्री प्रमोशन एवं इंटरनल ट्रेड न हाल ही में मध्यप्रदेश के 5 उत्पादों को जीआई टैग दिया है। इसमें उज्जैन की भैरवगढ़ बटिक प्रिन्ट भी एक है। अन्य चार जिन्हें जीआई टैग मिला है, डिंडोरी की गोंड पेन्टिंग, ग्वालियर का कालीन, भेड़ाघाट जबलपुर का स्टोन क्रॉफ्ट, वारासिवनी बालाघाट की साड़ी और रीवा के सुंदरजा आम को यह जीआई टैग प्राप्त हुआ है।
भैरवगढ़ की बटिक प्रिन्ट -
भैरवगढ़ की बटिक प्रिन्ट करीब 400 साल पुरानी है। बटिक प्रिन्ट कपड़े की छपाई की एक पारम्परिक कला है। यह वर्तमान में काफी प्रसिद्ध है। भैरवगढ़ के स्थानीय कलाकारों द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी यह काम किया जा रहा है। करीब ढाई हजार घरों का पालन- पोषण इसी से चलता है। भैरवगढ़ में 80 के लगभग इसी के हेन्डलूम भी है। इसके कारीगर समय- समय पर इस कला को अपडेट करते रहते हैं। वर्तमान में डाबू प्रिन्ट का चलन ज्यादा चल रहा है। लकड़ी और कॉपर ब्लॉक के जरिये मोम से डिजाईन को कपड़ां पर उकेरा जाता है। यह बहुत सुंदर भी दिखते हैं। इसकी प्रदेश और देश में काफी माँग भी है।
जीआई टैग मिलने के फायदे -
भैरवगढ़ की बटिक प्रिन्ट को जीआई टैग मिलने से इसे कानूनी संरक्षण मिल सकेगा। अब बाजार में कोई इसी नाम से कोई भी दूसरा उत्पादन नहीं ला सकेगा। जीआई टैग किसी उत्पादन की अच्छी गुणवत्ता का पैमाना भी होता है। जीआई टैग मिलने से देश के साथ-साथ विदेशों में भी बाजार आसानी से मिल सकेगा। बटिक प्रिन्ट से जुड़े सभी कलाकारों की अब एक विशेष पहचान भी हो सकेगी और उनका आर्थिक विकास भी हो सकेगा।
ऐसे मिलता है जीआई टैग -
किसी भी उत्पाद के लिए जीआई टैग के लिए आवेदन करने वाले को यह साबित करना होता है कि उसे टैग क्यों दिया जाए। इसके साथ ही उस प्रोडक्ट के संबंध में केवल बताना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे प्रमाणित भी करके दिखाना पड़ता है। दावा करने वाले को यह भी बताना पड़ता है कि उसका उत्पादन दूसरां से कितना अलग है? उसकी क्या विशेषता है ? और उसकी ऐतिहासिकता क्या है ? किसी उत्पाद के संबंध में दावा करने के बाद जीआई टैग संस्था दिए गए सभी बातों और प्रमाणों का परीक्षण और सत्यापन भी करती है। जरूरी मानकों पर खरा उतरने वालों को ही जीआई टैग दिया जाता है।
उज्जैन का बढ़ा गौरव -
भैरवगढ़ की बटिक प्रिन्ट को जीआई टैग मिलने से उज्जैन का गौरव बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश का भी मान बढ़ गया है। यूं तो भैरवगढ़ का बटिक प्रिन्ट बहुत पहले से अपनी पहचान बना चुका है, किन्तु जीआई टैग मिलने से इसकी साख में बहुत वृद्धि हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरवगढ़ की बटिक प्रिन्ट को जीआई टैग मिलने पर सभी कलाकारों और प्रदेशवासियों को बधाई भी दी है।
’’’ ’’’ ’’’