तेज हुए लू के थपेड़े, आने वाले दिनों में आसमान से बरसेगी आग, पढ़िए अनुमान
देश के कुछ राज्यों में अचानक तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में विशेष रूप से तीव्रता देखी जा सकती है। लू के तेज थपेड़ों के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में फिलहाल पश्चिम बंगाल शामिल हैं, जहां एहतियात के तौर पर अप्रैल माह में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान काफी गंभीर स्तर तक पहुंच सकता है।
जहां कुछ दिन पहले बारिश, वहां अब लू का प्रकोप
गौरतलब है कि भारत के अधिकांश शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता सहित अन्य प्रमुख शहरों में मार्च माह में जहां बारिश दर्ज की गई थी, वहां अब लू का प्रकोप है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकता है और स्थिति गंभीर हो सकती है। गौरतलब है कि भारत में हर साल अप्रैल, मई और जून के माह में मानसूनी बारिश के पहले कष्टदायक गर्मी पड़ती है। बीते 10 सालों में औसत तापमान में इन 3 माह में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
हीट वेब की घोषणा कब होती है
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक जब औसत तापमान में कम से कम 4.5 डिग्री ऊपर होता है तो मौसम विभाग हीट वेव की घोषणा करता है। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 1992 के बाद से भारत की सबसे खराब गर्मी की लहर 2015 में थी, जब कम से कम 2,081 लोगों की मौत हुई थी। तब हीट वेव के कारण दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, रेहड़ी-पटरी वालों और बेघर लोग ज्यादा प्रभावित हुए थे।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक देश के मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ सकती है। मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान वर्तमान में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक है।