top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आने में देर हुई, उसके लिए माफी; कांग्रेस पर कहा- सुधरी नहीं तो देश से साफ हो जाएगी

आने में देर हुई, उसके लिए माफी; कांग्रेस पर कहा- सुधरी नहीं तो देश से साफ हो जाएगी


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को असम में कहा कि मेरे जिगर के टुकड़ों युवा भाइयो-बहनों, मुझे आने में देर हुई इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। पहले नॉर्थ ईस्ट कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। राहुल बाबा ने पूरे देश की यात्रा की, लेकिन त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।वे विदेश जाकर देश की बुराई करते हैं, राहुल बाबा अभी भी समझ जाओ अभी नार्थ ईस्ट में सूपड़ा साफ हुआ है। अगर वे इसी राह पर चले तो कांग्रेस का देश से सूपड़ा साफ हो जाएगा।

डिब्रूगढ़ में बीजेपी कार्यालय का शिलान्यास किया
अमित शाह ने असम के डिब्रूगढ़ में बीजेपी के कार्यालय का शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए आज असम आसपास के राज्यों के साथ अपने सीमा से जुड़े विवाद को खत्म कर रहा है। बीजेपी सरकार बनने के बाद यहां 41 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई। राज्य में 12 मेडिकल कॉलेज बन गए हैं और 12 मेडिल कॉलेज बनने वाले हैं। पिहू त्योहार के दिन मोदी जी असम को AIIMS भी देने वाले हैं।
शाह बोले- मोदी तीसरी बार PM बनेंगे
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वालों कान खोलकर सुन लो, 2024 के लोकसभा चुनाव में असम की 14 में से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा। इसके साथ ही बीजेपी देश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ तीसरी बार देश के पीएम बनेगें।

वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम क्या है
VVP केंद्र की एक योजना है, जिसमें सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देकर उनकी लाइफस्टाइल बेहतर करने में मदद करेगा। अभी इसके लिए अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2,967 गांवों की पहचान की गई है।पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वित्त-वर्ष 2022-23 से 2025-26 के सड़क संपर्क के लिए 2,500 करोड़ रुपए के साथ VVP के लिए 4,800 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है। VVP के पहले चरण में अरुणाचल के 662 में से 455 गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a reply