विकास यात्रा को लेकर सीएम की नेताओं-अफसरों को दो टूक
मप्र में 5 फरवरी से शुरु हो रही विकास यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टर्स, कमिश्नर, मंत्रियों, विधायकों से लेकर वार्ड और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। सीएम ने विकास यात्रा को पूरी गंभीरता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा- इस यात्रा की औपचारिकता न निभाएं। हमें उडन छू यात्रा नहीं करनी है कि गए और 5 मिनट भाषण देकर निकल लिए। लोगों को लगे कि हमारी सेवा के लिए आए हैं और सेवा करना है जो रह गए हैं उनके नाम जोडने हैं।